प्रभास की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड

  • Share on :

पैन इंडिया स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ' 'कल्कि 2898 AD' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर झन्नाट कमाई कर रही है. ओपनिंग डे पर धमाकेदार कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की और अब मंडे एग्जाम में भी प्रभास की फिल्म ने खूब नोट कूटे हैं. वीकेंड के बाद 'कल्कि 2898 AD' पर रिलीज के पांचवे दिन भी नोटों की बारिश हुई, जिसका सबूत फिल्म के 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े हैं. प्रभास की फिल्म की कमाई के पांचवे दिन के शुरुआती आंकडे़ आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि 'कल्कि 2898 AD' फुल स्पीड में दौड़ रही है और इसी के साथ दो ही दिनों में उस जादुई आंकड़े के करीब पहुंच गई है, जिसके नजदीक पहुंचने में बहुत सी फिल्मों को पूरा महीना लग जाता है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर 'कल्कि 2898 AD' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. नॉन हॉलिडे पर रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन छप्परफाड़ कमाई की है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ' 'कल्कि 2898 AD' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन दुनिया भर में लगभग 84 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' ने सोमवार को भारत में सभी भाषाओं में 34.6 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया. जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 45-50 करोड़ रुपये के बीच था, जिससे अब तक फिल्म की कुल कलेक्शन 635 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. लेकिन ये शुरुआती आंकड़े हैं, फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इंतजार है.
साभार न्यूज18

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper