सनातन धर्म को जागृत करने के लिए बेमिसाल ऐतिहासिक आदि गुरु शंकराचार्य वेब सीरीज एंड फिल्म का निर्माण
सनातन धर्म को जागृत करने के लिए एक बेमिसाल ऐतिहासिक आदि गुरु शंकराचार्य वेब सीरीज एंड फिल्म का निर्माण किया जा रहा है समस्त सनातनी भाइयों से मेरा अनुरोध है 72 से अधिक संप्रदाय इस सनातन धर्म को तोड़ने में इसको लेकर एक बालक शंकराचार्य जो सनातनी लोगों को इस भावना से जोड़ने में लगा है जी हां आज के युग में जहां लव जिहाद पढ़ रहे हैं इसी सब चीजों से हिंदू डरा हुआ है जिसको लेकर हमारा लक्ष्य की सनातन समाज फिर से अपने इस रूप में आएगी देखने वालों के होश उड़ जाए और इन नापाक का राजस्थानी को बंद कर दे इस फिल्म को और वेब सीरीज को जरूर देखें धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना और विश्व का कल्याण हो इसी उद्देश्य से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जय सियाराम
प्रोड्यूसर श्री मोहिता नंद महाराज ओंकारेश्वर इंदौर
डायरेक्टर ओंकारनाथ मिश्रा मुंबई महाराष्ट्र