हरदा जिले में निवेश एवं वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम सम्पन्न
हरदा,मध्यप्रदेश
ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान
हरदा में जिले के विकास और निवेश को प्रोत्साहन देने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं निवेशक श्याम आर. सिंघानिया मुख्य अतिथि रहे। हरदा जिले से नेचुरोपैथी एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर अंबर पारे भी उपस्थित रहे।
उन्होंने हरदा जिले को नए उद्यमियों के लिए एक बेहतर अवसर बताते हुए टूरिज्म, वेलनेस, आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी सेक्टर में निवेश करने की मंशा जाहिर की।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. आर.के. दोगने, डॉ. अरुण जोशी (कुलपति, डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, खंडवा), डॉ. अम्बर पारे (नेचुरोपैथी एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ), प्रांजल दुबे (सिंगाजी कॉलेज),श्री राजीव बाहेती जी डायरेक्टर नर्मदा वैली विकास फाऊंडेशन, डॉ. एल. एन. पाराशर जी, श्री उमेश शर्मा, श्री रवि चतुर्वेदी, श्री नरेन्द्र राठी, श्री राजेश पाटिल, श्री श्याम माहेश्वरी एवं श्री राजू माहेश्वरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

