सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी 'पुष्पा 2'
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' की सिनेमाघरों में जैसे आंधी ही चल पड़ी है. 'पुष्पा' ना झुकने को तैयार है, और ना ही थमने को तैयार है. ये असल मायने में दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. फिल्म ने महज 3 दिनों में ही 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है, जो कि हिंदी सिनेमा में किसी भी फिल्म के लिए कर पाना अब तक मुश्किल था. कहना गलत नहीं होगा कि 'पुष्पा' तो सही में वाइल्ड फायर निकली. हिंदी भाषा में रिलीज की बात करें तो, 'पुष्पा' के सेकेंड पार्ट ने 'एनिमल', 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. तीन दिनों में ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 'एनिमल', 'जवान' और 'पठान' को इस आंकड़े को छूने में 4 दिन लगे थे. 'पुष्पा 2' ने पहले दिन 72 करोड़ के धुआंधार कलेक्शन से ओपनिंग की थी, वहीं दूसरे दिन 59 करोड़ तो तीसरे दिन इसकी कमाई 74 करोड़ रही. कुल मिलाकर फिल्म ने हिंदी भाषा में तीन दिन के अंदर 205 करोड़ का बिजनेस किया.
साभार आजतक