शादी के 12 साल बाद प्रेग्नेंट हैं राधिका आप्टे
ओटीटी क्वीन राधिका आप्टे ने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, राधिका प्रेग्नेंट हैं और लोग इस बात से इतने हैरान इसलिए हैं क्योंकि राधिका ने चार महीनों तक कानों-कान इस बात की भनक नहीं होने दी। उन्होंने हाल ही में जब लंदन फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की तब लोगों को उनका बेबी बंप देख पता चला की वह प्रेग्नेंट हैं। यहां देखिए राधिका के बेबी बंप की तस्वीरें।
फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के बाद राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में राधिका ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं। ऐसे में फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देने लगे। गुनीत मोंगा कपूर ने लिखा, ‘बधाई हो राधिका।’ वहीं विजय वर्मा ने उनपर प्यार लुटाया।
राधिका ने अपने बॉयफ्रेंड और ब्रिटिश म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से साल 2012 में शादी की थी। वहीं अब शादी के 12 साल बाद वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान