रोमांचक मुकाबले में राजस्थान हारा, भुवनेश्वर ने अंतिम गेंद पर दिलाई हैदराबाद को जीत

  • Share on :

हैदराबाद। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को अंतिम गेंद पर जीत दिलाकर दो महत्वपूर्ण अंक दिलाए, जबकि शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया है। हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के 42 गेंदों पर तीन चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन और ट्रेविस हेड के 44 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के के सहारे 58 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में राजस्थान खराब शुरुआत से उबरते हुए रियान पराग के 77 रन और यशस्वी जायसवाल के 67 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन बना सकी। राजस्थान को आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर ने रोवमैन पोवेल को आउट कर हैदराबाद को जीत दिला दी। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में तीन विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हैदराबाद की यह आईपीएल इतिहास की सबसे कम अंतर से जीत है। इससे पहले टीम ने इसी सीजन पंजाब किंग्स को दो रन से हराया था। हैदराबाद का आईपीएल 2024 में लक्ष्य का बचाव करके हुए रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम ने लक्ष्य का बचाव करते हुए छह में से पांच जीत दर्ज की है, जबकि उसे इस दौरान एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल में यह दूसरी बार है जब राजस्थान को एक रन से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने 2012 में एक रन से हराया था। 
राजस्थान की 10 मैचों में यह दूसरी हार है और वह 16 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है। राजस्थान अगर यह मुकाबला जीतने में सफल रहती तो प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर लेती, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर सकी। दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष चार में पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भुवनेश्वर ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन को पहले ही ओवर में खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। शुरुआती ओवर में दोहरे झटके लगने से राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई। 
शुरुआती झटकों के बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने राजस्थान की पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले की समाप्ति तक 60 रन खड़े किए। यशस्वी को हालांकि पैट कमिंस ने जीवनदान दिया और उनका आसान सा कैच छोड़ा। कमिंस से मिले इस जीवनदान का यशस्वी ने पूरा फायदा उठाया और अर्धशतक जड़ दिया। इसके कुछ देर बार रियान ने भी अपना पचासा पूरा किया। देखते ही देखते दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर डाली। यह बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में कई गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। हालांकि, टी. नटराजन ने यशस्वी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसक बाद कमिंस ने रियान को आउट कर एक बार फिर राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper