राजपाल यादव ने दी सोशल मीडिया पर दी दीपावली पर पटाखे न जलाने की सलाह, हुए ट्रोल

  • Share on :

‘भूल भुलैया 3’ के छोटा पंडित उर्फ राजपाल यादव सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, राजपाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने फैंस को दीपावली पर पटाखे न जलाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, “जानवर बहुत डरते हैं पटाखों से, एयर पॉल्यूशन होता है, आस-पास नॉइस होता है। इन सबके बगैर भी दीपावली प्यार से मना सकते हैं। इसलिए प्लीज-प्लीज नो...।”
जब राजपाल का ये वीडियो सामने आया तब सोनू निगम सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनका ये वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “राजपाल भाई के घर पर कम से कम 4-5 ऐसी लगे होंगे और ये यहां आकर पटाखों से प्रदूषण का ज्ञान दे रहे हैं। जी भर कर खुशी मनाएं, पटाखें फोड़े और दिवाली मनाएं। बॉलीवुड के दोगलेपन का शिकार न बनें!”
सिर्फ सोनू निगम सिंह ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी राजपाल के इस वीडियो की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक बात मेरे समझ में नहीं आती कि लोगों को प्रदूषण की याद दिवाली पर ही क्यों आती है? इन्हें पर्यावरण से इतना प्रेम है, तो फैक्ट्री बंद करवाते जहां से लाखों टन कार्बन उत्सर्जित होता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘राजपाल यादव आपसे ऐसी वीडियो की उम्मीद नहीं थी।’
साभार लाइव हिन्दुस्तान 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper