रैपर बादशाह फिर एक बार विवादों में

  • Share on :

बीते दिनों 'ब्राउन रंग' गाने पर हक को लेकर सुर्खियों में रहे रैपर बादशाह फिर एक बार विवादों में हैं। बादशाह पर आरोप है कि उन्होंने एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है और तय फीस का भुगतान कंपनी को नहीं किया। एक मीडिया कंपनी का कहना है कि 'बावला' सॉन्ग के प्रोडक्शन और प्रमोशन संबंधी सभी सेवाएं देने के बावजूद रैपर ने तय फीस का भुगतान नहीं किया। यह मामला करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कराया गया है जिसमें बादशाह पर आरोप है कि कई दफा याद दिलाए जाने के बाद भी पेमेंट ना करने के बाद उनके खिलाफ यह लीगल एक्शन लिया गया है। जुगनू और सैटर्डे सैटर्डे जैसे गाने बना चुके बादशाह पर आरोप है कि बार-बार याद दिलाए जाने और फॉलो अप लिए जाने के बावजूद सिंगर ने सिर्फ झूठे आश्वासन दिए और पेमेंट की डेडलाइन को टालते रहे। जबकि उन्होंने सही मायने में कंपनी पर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। बता दें कि 'बावला' सॉन्ग काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है और इस गाने ने बादशाह और अमित को काफी पॉपुलैरिटी दिलाई है। इसे बादशाह के पर्सनल चैनल पर रिलीज किया गया था जिससे इस पर 151 से ज्यादा व्यूज सिर्फ यूट्यूब के जरिए आ चुके हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper