गत दिनों इंदौर के बजरंग दल एवं भाजपा नेता द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी स्वर्गीय राजीव गांधीश्री राहुल गांधी जी के संबंध में अर्नगल भद्दी टिप्पणी के संबंध में प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाना पंढरीनाथ का घेराव कर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई

  • Share on :

इंदौर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह जी के नाम एक ज्ञापन  थाना प्रभारी श्री अजय राजोरिया जी को सौंपा

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के  करवाहक-अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश राजीव विकास केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पंढरीनाथ थाना प्रभारी एवं थाने का घेराव कर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराकर एक ज्ञापन इंदौर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह यादव के नाम थाना पंढरीनाथ थाना प्रभारी श्री अजय राजोरिया को एक ज्ञापन आवेदन सोपा गया।

 जिसमें बताया गया कि म.प्र. राजीव विकास केन्द्र एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा इस लिखित पत्र के माध्यम से लिखित रिपोर्ट दर्ज कराते है कि बजरंग दल एवं भाजपा नेता तन्नु शर्मा द्वारा इंस्टाग्राम रिल के माध्यम से बहु प्रचारित किया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, देश के प्रतिपक्ष लोकसभा नेता श्री राहुल गांधी के संबंध में अर्नगल भद्दी टिप्पणी की है कि जो कि अपराध की श्रेणी में आता है इससे भाजपा का असली चाल चरित्र चेहरा उजागर हो गया है। भाजपा एवं बजरंग नेता द्वारा इंस्टाग्राम केमाध्यम से बहु प्रचारित भद्दी अर्नगल टिप्पणी करते हुये कहा जा रहा है जोकि कहने लायक नहीं है, की गई टिप्पणी देश को हिला देने वाला बयान है। यह बयान घटिया व्यक्ति अपनी घटिया मानसिकता से खुद को बेनकाब करता है। आज पूरा देश देख रहा है कि भाजपा एवं उसके नेता धर्म की आढ लेकर समाज में जहर घोल रहे है और अब तो श्री राहुल गांधी जी की मां और स्व. पिता राजीव गांधी के खिलाफ अपशब्द भद्दी टिप्पणी बोल रहे है । हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भाजपा एवं महिला नेत्रियों से पूछना चाहते है कि इस तरह की टिप्पणी से आप सभ चूप रहेंगे क्या पूरी भाजपा का चाल चरित्र चेहरा यही है कि मां बहनों पर गंदी राजनीति करेंगे। क्या यह वही पार्टी नही है जो खुद को संस्कार व संस्कृति को अपना ठेकेदार बताती है । 

यादव ने कहा है की सच्चाई यह है कि भाजपा की राजनीति झूठ, नफरत और चरित्रहीनता पर टिकी है।
जब मुद्दों पर बात करने की ताकत खत्म हो जाती है, तब वे व्यक्तिगत और परिवार पर कीचड़ उछालते हैं। अब तो श्री राहुल गांधी जी की माँ श्री मति सोनीय गाँधी जी के खिलाफ अब शब्दों भद्दी टिप्पणी बोल रहे हैं अव-देश का हर नागरिक पूछ रहा है कि श्री नरेंद्र मोदी जी भाजपा और उनकी महिला महिला नेत्रियां चुप क्यों है इस गंदी सोच की सहमति है भाजपा का असली चाल चरित्र चेहरा बेनकाब हो गया है कि वह महिलाओं के संबंध में किस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं और किस हद तक जा सकते हैं यह भाजपा ने सिद्ध कर दिया हे अब देश पूछ रहा है –
मोदी जी, आपकी चुप्पी क्या इस गंदी सोच की सहमति है?  उक्त बिन्दुओं को संज्ञान में लेतेहुये बजरंग दल भाजपा नेता तन्नु शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए एवं शीघ्र  गिरफ्तार किया जाए 

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व संभागीय प्रवक्ता सनी राजपाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शेलू सेन शेख शकीरा जगदीश जाम्बेकर दानिश खान कमलेश पटेरिया पुनीत कपूर हेमंत आहूजा यशपाल गहलोत गोविंद शर्मा प्रतीक मित्तल राजा खान पीके उपाध्याय सलमान पठान विनोद वर्मा अश्विन जोशी अशोक चौधरी शेख सलीम दीपक साहू भूरामाल शर्मा फरीद खान महेंद्र सिंह यादव मुकेश पुरी मुकेश लश्करी श्याम भीलवारे सुशील सोनी कमल वीहरे अभिषेक गावड़े कालू जायसवाल कालू रत्नाकर रविकांत सैनी लक्ष्मण खत्री पुखराज राठौर राजेश यादव यतिन वर्मा पप्पू मालवीय भूपेन केतके लतीफ शाह राधेश्याम चौहान अमजद पटेल मुकेश चौहान नितीश भारद्वाज राजू पाल विशाल चतुर्वेदी आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ज्ञापन का वचन कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शैलू सेन  किया कार्यक्रम का संचालन शेख शकीरा ने किया अंत में आभार जगदीश जाम्बेकर ने माना

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper