पीरियड ड्रामा 'छावा' की रिलीज डेट बदली
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' थिएटर्स में तगड़ा धमाका करने के लिए तैयार नजर आ रही है. फिल्म का ट्रेलर आने के साथ ही इसके धांसू ब्लॉकबस्टर बनने की गारंटी देने वाला महौल बनता नजर आने लगा है. अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा 2' का इंतजार करने वालों के लिए अब अच्छी खबर ये है कि इससे क्लैश होने जा रही एकमात्र बड़ी फिल्म अब साइड हो गई है. यानी दिसंबर के पहले वीकेंड में अब 'पुष्पा 2' थिएटर्स में अकेली बड़ी फिल्म होगी.
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की अगली फिल्म, पीरियड ड्रामा 'छावा', थिएटर्स में 'पुष्पा 2' के साथ क्लैश होने वाली थी. जहां विक्की कौशल की 'छावा' के लिए 6 दिसंबर की रिलीज डेट काफी पहले अनाउंस हो चुकी थी, वहीं अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' की दिसंबर रिलीज डेट बाद में अनाउंस की गई थी. इसकी रिलीज डेट भी पहले 6 दिसंबर अनाउंस की गई, मगर बाद में इसे एक दिन पहले, 5 दिसंबर के लिए शिड्यूल कर दिया गया.
'पुष्पा 2' जैसी बड़ी फिल्म के एक दिन बाद रिलीज होना किसी भी दूसरी फिल्म के लिए फायदे का सौदा नहीं कहा जा सकता. इसलिए पक्के फिल्म फैन्स और समझदार इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की राय यही थी कि 'छावा' के मेकर्स को अपनी फिल्म किसी और डेट पर रिलीज करनी चाहिए, जो एक दमदार फिल्म नजर आ रही है. इसे क्लैश की जिद में काम खराब नहीं करना चाहिए.
साभार आज तक