इंदौर से अमृतसर बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री पहुंची अमृतसर
मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ ने किया सतवाल गांव को एडॉप्ट
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर/अमृतसर। पंजाब के अमृतसर ज़िले में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की सहायता हेतु मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ एवं राधे राधे फाउंडेशन द्वारा राहत सामग्री का बड़ा काफिला इंदौर से रवाना होकर अमृतसर पहुंच चुका है।
ट्रकों में भेजी गई सामग्री में राशन, दवाइयाँ, कपड़े, कंबल, बिस्किट, पानी की बोतलें और पशुओं के लिए दवाइयाँ शामिल हैं। यह सामग्री अमृतसर से सटे गांवों तक विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पहुँचाई जा रही है।
महासंघ ने घोषणा की है कि डेरा बाबा नानक के पास स्थित सठवाल गांव को एडॉप्ट किया जाएगा।
इस गांव की 136 एकड़ कृषि भूमि और 200 से अधिक परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। यहां प्रभावित परिवारों तक न केवल राशन पहुँचाया जा रहा है बल्कि मेडिकल कैंप लगाकर दवाइयाँ, किसानों को बीज, डीएपी/एनपीके उर्वरक और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।
यह सेवा कार्य समाजसेवी योगेंद्र महंत, संतोष मीणा, मंजीत सिंह भाटिया, रिंकू वीर जी, रुपेश जैन, सलीम शेख, मनोज मेहना सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
वहीं महासंघ के अध्यक्ष शशि सातपुते के नेतृत्व में श्रेयांश जैन, रविन्द्र जाधव, विकास पवार, विनय परमार, अमृतसर के आस-पास राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं और इन सभी सेवा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
महासंघ ने स्पष्ट किया है कि सठवाल गांव को दीर्घकालिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वहां के प्रभावित परिवारों को पुनः सामान्य जीवन में लौटने में मदद मिल सके।

