गीता महोत्सव में होगी धार्मिक प्रतियोगिता, एक लाख रुपये का पुरस्कार

  • Share on :

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों को एक शानदार मौका मिलने वाला है। सरकार इस्कॉन के सहयोग से गीता महोत्सव आयोजित करने जा रही है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इस प्रतियोगिता का नाम 'वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट' रखा गया है। इसका पहला पुरस्कार एक लाख रुपये होगा। इसके अलावा, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए अन्य पुरस्कार भी तय किए गए हैं।  यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए है। प्रतियोगिता हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए इस्कॉन ने स्टडी मटेरियल सभी स्कूलों में भेजा है, जिसे छात्रों को पूरी तरह से अध्ययन करना होगा। यह टेस्ट 45 मिनट का होगा।
एमपी के 55 जिलों से चार टॉपर्स का चयन किया जाएगा, यानी कुल 220 छात्र दूसरे राउंड के लिए चुने जाएंगे। इस दूसरे राउंड का आयोजन 10 दिसंबर को उज्जैन में किया जाएगा। यह टेस्ट ऑफलाइन होगा। यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों को धार्मिक शिक्षा और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के बारे में जानकारी देने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें प्रेरणा भी देगी। इसमें 9वीं कक्षा के बच्चों के लिए 26 नवंबर, 10वीं कक्षा के लिए 27 नवंबर, 11वीं कक्षा के लिए 28 नवंबर और 12वीं कक्षा के लिए 29 नवंबर को परीक्षा आयोजित होगी। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper