खजराना में संत सेवालाल महाराज जयंती आयोजन समिति घोषित
राजेश धाकड़
सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की नियुक्ति, भव्य आयोजन का संकल्प
इंदौर (खजराना)।
खजराना स्थित बंजारा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में समाजजनों की सर्वसम्मति से संत सेवालाल महाराज जयंती आयोजन समिति, खजराना की घोषणा की गई। साथ ही आगामी जयंती को भव्य, अनुशासित एवं ऐतिहासिक रूप से आयोजित करने को लेकर विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
घोषित आयोजन समिति के पदाधिकारी इस प्रकार हैं
अध्यक्ष: कमल राठौर मुख्य संयोजक: पवन पवार महासचिव: रमेश राठौड़
उपाध्यक्ष: मोहन राठौर, उमेश पवार, भारत राठौड़ सचिव: दीपक गोविंद चौहान कोषाध्यक्ष: जितेंद्र राठौर सह-कोषाध्यक्ष: एडवोकेट सुनील राठौर,मीडिया प्रभारी: करण पंवार
कार्यकारिणी सदस्य: बादल राठौर, संतोष राठौड़, राहुल राठौर, अरविंद पवार, लक्ष्मण पवार बैठक में उपस्थित समाजजनों ने नवनियुक्त आयोजन समिति को बधाई दी और जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु तन–मन–धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को गरिमामय एवं अनुशासित ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया।

