एसडीएम ममता शाक्य ने आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत पटसैरा पंचायत में आदि सेवा केन्द्र का किया शुभारंभ

  • Share on :

इस अवसर पर लोगों के बीच लगाई जन चौपाल तथा जन समुदाय को दी अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) गत दिवस पिछोर विकास खण्ड अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत पटसैरा में सोमवार को पिछोर एसडीएम श्रीमती ममता शाक्य ने आदि सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया एवं जन चौपाल लगाई!आदि कर्मयोगी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत पटसैरा के सचिव अजब सिंह लोधी ने बताया कि इस समय सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग को 100 प्रतिशत सेचुरेट करने के उद्देश्य से आदिवासी वर्ग बाहुल्य सभी मजरों एवं ग्रामों में यह अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहित ग्राम स्तरीय दल को प्रथम दिवस गांव का भ्रमण कर भौतिक स्थिति से अवगत होना तथा समूह चर्चा, सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन आदि पर चर्चा हेतु स्थल चयन और दीवार लेखन, रैली आदि के आयोजन किए जाने हैं वहीं दूसरे दिन ग्राम स्तरीय दल एवं ग्राम के जागरूक वोलेंटियर के साथ मिलकर सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन, संसाधनों का मानचित्रण कर गैप एनालिसिस कर ग्राम का विजन प्लान -2030 का निर्धारण तथा आदि सेवा केन्द्रों का शुभारंभ करना है, तीसरे दिन जिले से प्राप्त ग्राम कार्य पुस्तिका के प्रपत्रों में स्थानीय भाषा का उपयोग कर कार्ययोजना तैयार करना, तैयार की गई कार्ययोजना को संबंधित विभागों से मैपिंग कराना, तैयार की गई कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु पंच वर्षीय अविधि में वर्ष वाइज लक्ष्य पूर्ति का विभाजन, ग्राम कैप्टेन का निर्धारण, 05 वर्ष बाद बाद उक्त ग्राम/मजरा कैसा दिखेगा (विजन प्लान) का मानचित्र पर अंकित करना आदि महत्वपूर्ण कार्य 22 सितम्बर 2025 से 24 सितम्बर 2025 तक संपादित करना है, उपरोक्त सभी कार्यवाही पूर्ण कर दो अक्टूबर की ग्राम सभा बैठक में अनुमोदन हेतु रखी जानी है!आदि सेवा केन्द्र पटसैरा के शुभारंभ अवसर पर ग्राम पंचायत पटसैरा की सरपंच श्रीमती उर्मिला यादव, जनपद पंचायत पिछोर के वीडीओ एवं खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी रामपाल सिंह बघेल, खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर एडीओ सतेंद्र झां, ट्राइवल विभाग से मास्टर ट्रेनर राधिका वल्लभ भार्गव, शिक्षक सुनील गुप्ता, ग्राम रोजगार सहायक बृजेश झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper