शिवराज के बेटे कुणाल की शादी में भोपाल पहुंचे दिग्गज नेता

  • Share on :

भोपाल। केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल का शुक्रवार को भोपाल में विवाह हुआ। इस समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा और विपक्ष के अनेक बड़े नेता भोपाल पहुंचे और उन्होंने नवयुगल को शुभाशीर्वाद प्रदान किया।
शिवराज के छोटे बेटे कुणाल सिंह 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन रिद्धि के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। उनकी शादी भोपाल के प्रसिद्ध मैरिज गार्डन में हुई। शादी का कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू हुआ और देर रात तक चला।
इष्टदेव की कृपा, पूर्वजों के आशीर्वाद और सभी स्नेहीजनों की मंगलकामनाओं से आज बेटे कुणाल और रिद्धि की बारात,वरमाला एवं आशीर्वाद समारोह सानंद संपन्न हुआ।


रिद्धि बहू नहीं, बेटी बनकर घर आ रही है। अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए दिल गर्व और खुशी से भर गया है।
इससे पहले गुरुवार को कुणाल और रिद्धि की शादी का एक कार्यक्रम हुआ था। इसकी तस्वीर शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- रिद्धि हमारे घर में बहू नहीं, बेटी के रूप में आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग प्रदेश और देशभर से शुभकामनाएं के कमेंट्स भेज रहे हैं।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, विधायक और सांसद आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री समेत कई साधु-संत भी नवयुगल को आशीर्वाद देने पहुंचे।
कुणाल की बारात में मां साधना सिंह, पिता शिवराज सिंह और भाई कार्तिकेय ने भी जमकर नृत्य किया। प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी बारात में नाचते दिखे।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper