शाहरुख खान बोले- 'रतन टाटा से मैं बहुत इंस्पायर होता हूं'

  • Share on :

भारत के अनमोल रतन 'श्री रतन टाटा' ने बुधवार 9 अक्टूबर की रात  मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका जाना पूरी देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. 86 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पूरे देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. रतन टाटा एक बहुत बड़े बिजनेसमैन थे, और साथ ही लोगों की मदद करने में बहुत विश्वास रखते थे. उन्होंने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की जिंदगी को भी प्रेरित किया था. 2013 में शाहरुख ने टाटा ग्रूप पर अपनी राय दी थी. उन्होंने बताया था कि कैसे रतन टाटा ने उन्हें इंस्पायर किया था. फोर्ब्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था- जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं जाता हूं और टाटा सन्स के आर.के. कृष्णकुमार के साथ टाइम स्पेंड करता हूं. मुझे बहुत अच्छा लगता है वो जैसे बात करते हैं, वो कैसे सोचते हैं, जरा देखिए उन्होंने क्या बनाया है. मैं जाता हूं और श्री के.वी. कामत के साथ बैठता हूं और ICICI के बारे में बात करता हूं. मैं उनमें एक बहुत अच्छा, सिम्पल और नॉर्मल इंसान देखता हूं. लेकिन उनके विजन बहुत जबरदस्त हैं. उनका बिजनेस अप्रोच बहुत ही सराहनीय है. वो हर चीज सोच लेते हैं. मैं बहुत इंस्पायर होता हूं. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper