शिल्पा शिरोडकर बोली मैं बिग बॉस की बड़ी फैन, इसलिए आई शो में

  • Share on :

शिल्पा शिरोडकर लंबे वक्त बाद दर्शकों को एंटरटेन करने जा रही हैं। वह बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं। शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बिग बॉस में आने से पहले वह काम की तलाश में थीं। लोग उन्हें काम के लिए न कह रहे थे, यहां तक कि मिलने के लिए भी तैयार नहीं थे। शिल्पा ने बताया कि वह बिग बॉस में इसलिए आईं क्योंकि इस शो की बड़ी फैन हैं।
शिल्पा शिरोडकर लेट 80 और 90 की दशक में कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। किशन-कन्हैया, बेवफा सनम, गोपी किशन, खुदा गवाह, आंखें उनकी ऐसी ही कुछ फिल्में हैं। शादी के बाद शिल्पा ने फिल्मी दुनिया को बाय बोल दिया। अब उनकी बेटी 20 साल की हो चुकी है तो वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी हैं। शिल्पा ने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि वह शो में क्यों आईं। शिल्पा बोलीं, ईमानदारी से कहूं तो मैं शो की बहुत बड़ी फैन हूं। जब भी मैं शो देखती तो मेरी बेटी बोलती कि मुझे जाना चाहिए।
शिल्पा आगे बताती हैं, 'घर के लोग बहुत खुश हैं कि मैं अंदर जा रही हू। मैं काम की तलाश में थी। बेटी 20 साल की हो गई है। पति काम के सिलसिले में ट्रैवल करते रहते हैं। मैं काम खोजने की कोशिश कर रही थी लेकिन हर कोई बोल रहा था कि काम नहीं है। मैं बिग बॉस इसलिए कर रही हूं कि प्रोफेशन से मैं एक्टर हूं, यह मेरा काम है और इससे बेटर प्लैटफॉर्म मेरे लिए क्या होगा।'
साभार लाइवहिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper