मिलिट्री यूनिफॉर्म पर सेना ने फिर जारी की गाइडलाइन, कहा- 'यह पहचान और गर्व का प्रतीक'
नई दिल्ली। मिलिट्री यूनिफॉर्म का कोई गलत इस्तेमाल ना करे और इससे सुरक्...
दीपक तोमर जिला ब्योरो चीफ
गुलावड। एकीकृत शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलावड की छात्रा कु. शिवानी मेवाड़े ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया, 12 वी के छात्र कुनाल महेश ओछानिया ने 86 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 76 प्रतिशत व 12 वी का 84 प्रतिशत रहा, विद्यालय के प्राचार्य श्री के सी सांड एवं शाला के शिक्षक श्री संतोष बरफा, सुनील शर्मा, राकेश राजपूत, अमृत राठौड़, सुमित सावनेर, के पी पाटीदार, शिक्षिका बसंती बड़ुकिया, रेखा वर्मा, सभी छात्र छात्राओं के शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं माता पिता को दिया है।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई