शिवपुरी कोतवाली पुलिस द्वारा छेडखानी एवं मारपीट करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर असामाजिक तत्त्वों को चेताया

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स  जगदीश पाल

दिनांक 09.02.25 को ग्वालियर वायपास पर संध्या ग्रीन व्यू के सामने पैट्रं पंप के पास तीन व्यक्तियों द्वारा एक बालिका के साथ छेडखानी की एवं उसके चाचा द्वारा समझाने पर उसके साथ गाली गलोच एवं मारपीट कर भाग गये। फरियादिया द्वारा थाने पर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसपर से अपराध कमांक 89/25 धारा 75,78,296,115 (2), 3 (5) बीएनएस एवं 11 (i), 11 (iv)/12 एक्ट कायम किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड द्वारा आरोपीगणों को गिर. करने हेतु आदेशित किया गया। जो अति. पुलिस अधीक्षक मह  संजय मूले एवं एसडीओपी  शिवपुरी  संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा आरोपीगणों की सीघ्र गिर. हेतु टीम गठित की गई जो टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये वायरल वीडियों की जांच कर एवं शहर के सीसीटीव्ही कैमरों को खंगालते हुये एवं मुखविर तंत्र के आधार पर दिनांक 10.02.25 को आरोपीगणों का पता कर उनकी लोकेशन पर शक्तिपुरम खुडा की प्राप्त कर टीम रवाना हुई जो आरोपीगण असामाजिक प्रवृत्ति के होने से वहां पर भी आसपास के लोगों से गाली गलोच कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे ,  पुलिस द्वारा मौके पर ही आरोपी तोहित खांन पुत्र राजू खांन उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी, 2. इरफान उर्फ फैजान खांन पुत्र सिराज खांन उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी शिवपुरी एवं राजा शाक्य पुत्र बल्लू शाक्य उम्र 19 साल निवासी कमलागंज शिवपुरी को कमशः इस्त.क. 10,11,12/25 धारा 170 बीएनएस के तहत गिर कर आरोपीगणों को माननीय एसडीएम न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाः.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, टीआई रत्नेश यादव थाना प्रभारी देहात, टीआई नवीन यादव थाना प्रभारी फिजीकल, प्रआर. 15 रघुवीर पाल, प्रआर. 562 जानकीलाल प्रआर० 790 देवेन्द्र पाराशर, प्रआर. 54 योगेश राठौड, आर. 631 अजय यादव, आर. 248 भोला राजावत, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 528 महेन्द्र सिंह तोमर, आर. 161 सोमवीर की विशेष भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper