शुटिंगबॉल (व्हालीवाल) स्पर्धा का शुभारंभ
महू न्यूज़.... जीतेन्द्र वर्मा
मानपुर नवयुवक मंडल मानपुर के तत्वावधान में आयोजित परंपरागत शुटिंगबॉल (व्हालीवाल) स्पर्धा का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर 4 बजे राजा मानसिंह भवन मैदान पर हुआ। दिन व रात में आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा। स्पर्धा में विभिन्न प्रांतों की कुल 26 टीमों ने भाग लिया।
यह स्पर्धा अखिल भारतीय शुटिंगबॉल (व्हालीवाल) फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारत शासन के सानिध्य में आयोजित की गई है। स्पर्धा के अंतर्गत मध्यप्रदेश शुटिंगबॉल संघ, नई दिल्ली द्वारा स्टेट चैंपियनशिप आयोजित कर अखिल भारतीय शुटिंगबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का चयन किया जाएगा। स्पर्धा में फेडरेशन की ओर से कोच और रेफरी सहित खेल अधिकारी भी पहुंचे।
आयोजक रवीना पवन यादव के मुताबिक यह स्पर्धा दिन एवं रात्रि दोनों समय आयोजित की जाएगी। स्पर्धा के तहत प्रतिदिन कुल 8 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 4 मैच पुरुष वर्ग के एवं 4 मैच महिला वर्ग के होंगे।
टीमों के लिए विशेष व्यवस्थाएं
आयोजन समिति के पवन यादव ने बताया कि राजा मानसिंह भवन मैदान को प्रतियोगिता के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। दर्शकों के लिए अस्थायी स्टेडियम में महिला एवं पुरुषों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही विभिन्न प्रांतों से पहुंची टीमों के लिए ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
आकर्षक नगद पुरस्कारों की घोषणा
स्पर्धा आयोजक रवीना पवन यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 55,555, द्वितीय पुरस्कार 33,333, तृतीय पुरस्कार 22,222, चतुर्थ पुरस्कार 11,111 एवं चतुर्थ से आठवें स्थान तक 4,444 (प्रत्येक टीम) को एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5,555 नकद दिए जाएंगे। इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 21,111, द्वितीय पुरस्कार 11,111, तृतीय पुरस्कार 7,111, चतुर्थ पुरस्कार 5,111, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 4,444 नकद प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा के तहत विजेता टीमों को विशेष ट्राफी भी प्रदान की जाएगी।
शुक्रवार दोपहर लगभग 4 बजे मुख्य अतिथि नारायण यादव (उज्जैन), पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार एवं चिंटू वर्मा द्वारा मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। पश्चात अतिथियों का स्वागत नवयुवक मंडल मानपुर के सदस्यों द्वारा करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए। स्वागत सम्मान उद्बोधन पश्चात खेल मैदान में अतिथियों द्वारा फीता काटकर विधिवत स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। पश्चात अतिथियों ने विदिशा और देवास एवं भोपाल ओर खरगोन की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर चारों टीम के बीच मैच शुरू कराया।
इस अवसर पर स्पर्धा संयोजक हेमंत पाल, सह-संयोजक रवि यादव, आयोजक एवं नगर परिषद अध्यक्ष रवीना पवन यादव, आशा अभिषेक मित्तल, विनोद जाट, जयश्री पाटीदार, सरपंच रवि पाटीदार, अजहर महमूद सेठ, अरुण यादव, जितेंद्र बाजड़ोलिया सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

