श्रद्धा कपूर बोलीं- काम करने की किसी जल्दबाजी में नहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके चाहने वाले उन्हें स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस हैं कि फिलहाल कोई फिल्म साइन नहीं करना चाह रही हैं. श्रद्धा ने बताया कि वो काम करने की किसी जल्दबाजी में नहीं है. वो अपने मन के मुताबिक काम करना चाहती हैं.
श्रद्धा की आखिरी रिलीज फिल्म स्त्री 2 थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए थे. वहीं पिछले कुछ सालों में उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया है और उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में फिलहाल तक तो कोई अपडेट नहीं आया है. इस बारे में बात करते हुए, श्रद्धा ने खुलासा किया कि उन्हें बैक-टू-बैक फिल्में साइन करने की कोई जल्दी नहीं है. एक्ट्रेस अपन इंट्यूशन पर भरोसा करती हैं, वो वही करती हैं जो दिल कहता है.
श्रद्धा ने कहा- मैं वही करती हूं जो मैं करना चाहती हूं. मुझे लगातार फिल्में साइन करने की जल्दी नहीं है. अपने दिल की सुनना ही मुझे जमीन पर रहना सिखाता है. इसी के साथ उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों को भी याद किया और बताया कि उनका सफर आसान नहीं रहा है, और एक्ट्रेस का मानना है कि असफलता सफलता की ओर एक कड़ा कदम है. उन्होंने ये भी याद किया कि कैसे फाइनल होने के बाद भी उन्हें फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया और इससे उनका कॉन्फिडेंस कैसे गिरा.
साभार आजतक