श्री शैलेन्द्र बरुवा जी ने रणजीत टाइम्स एवं राजनीति 24 न्यूज चैनल के कार्यालय में श्री गोपोल गावंडे जी से सौजन्य भेंट की
श्री शैलेन्द्र बरुवा जी, जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व संघाठन मंत्री और मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं, ने आज रणजीत टाइम्स एवम् राजनीति 24 न्यूज चैनल के कार्यालय में सौजन्य भेंट दी। इस अवसर पर, प्रधान संपादक श्री गोपाल गावंडे जी ने उनका स्वागत किया और अपने कार्य की रूपरेखा बताई।
श्री बरुवा ने इस अवसर पर रणजीत टाइम्स और राजनीति 24 चैनल सहित उनके सभी परिवार को बधाई दी और सभी दर्शकों को शुभकामनाएं व्यक्त की। यह घटना न केवल राजनीतिक और मीडिया संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि यह उन दोनों क्षेत्रों में संवाद और सहयोग की भावना को भी प्रदर्शित करता है। श्री बरुवा का यह दौरा और उनके विचार मीडिया और राजनीति के बीच एक स्वस्थ संबंध की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा सकता है।