'सिंघम अगेन' ने 3 दिन में ही कमाए 100 करोड़
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन का दिवाली धमाका थिएटर्स में लगातार धमाल मचाए हुए है. 10 साल बाद अपनी खुद की कहानी लेकर लौटा उनका सुपरकॉप अवतार सिंघम, जनता को जमकर थिएटर्स तक खींचने में कामयाब रहा.
डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'सिंघम अगेन' ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है. पूरे कॉप यूनिवर्स को साथ लेकर आई 'सिंघम अगेन' ने अजय देवगन के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी टॉप रिकॉर्ड बनाकर दिया है.
अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय कुमार भी लंबे कैमियो में नजर आए. इतने सारे स्टार्स के एकसाथ आने से ये तो तय था ही कि फिल्म को धुआंधार शुरुआत मिलने वाली है, लेकिन दिवाली के मौके पर आई इस फिल्म ने पहले ही दिन ऐसा धमाका किया जिसकी आवाज बहुत जोरदार थी.
'सिंघम अगेन' ने शुक्रवार की शुरुआत 43.70 करोड़ रुपये से की, जो अजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है. शनिवार को फिल्म ने हल्का सा जंप लेते हुए 44.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और फिल्म का कलेक्शन 2 ही दिन में 88 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया.
साभार आज तक