'इंडियाज बेस्ट डांसर' की ट्रॉफी स्टीव जिरवा ने जीती

  • Share on :

'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' का विनर अनाउंस हो गया है. इस बार जीत की ट्रॉफी को शिलांग के स्टीव जिरवा ने अपने नाम किया है. स्टीव ने जीत का परचम लहराते हुए ना सिर्फ ट्रॉफी बल्कि एक चमचमाती कार और 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम की है. उनकी कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुर को भी 5 लाख रुपये इनामी राशि मिली है. स्टीव के साथ फाइनल में हर्ष केसरी, नेक्शन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकीना, और आदित्य मालविय कम्पीट कर रहे थे. लेकिन स्टीव ने सभी दिल जीतते हुए खुद को इस जीत का हकदार साबित किया.  इंडिया बेस्ट डांसर से इस बार करिश्मा कपूर ने भी बतौर जज टीवी पर डेब्यू किया था. उनके साथ गीता कपूर, टेरेंस लुइस भी जज पैनल का हिस्सा रहे. इस डांस रिएलिटी शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया था. करिश्मा ने स्टीव की जीत पर खुशी जताते हुए कहा- जब से उन्होंने पहली बार परफॉर्म किया, उन्होंने अपने वंडरफुल टैलेंट, रॉ एनर्जी और अपने सबसे तेज फुटवर्क से हमारा ध्यान खींच लिया था. स्टीव ने अपने लाइव वायर परफॉर्मेंस के साथ इस मंच पर एक नया पैरामीटर सेट किया है. ये एक मुश्किल डिसीजन था... लेकिन उनकी जीत सही में डिजर्विंग है, और हम सभी को उनकी अचीवमेंट पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper