नवजात बालिका को मुंह में दबाकर भाग रहा था स्ट्रीट डॉग, लोगों ने छुड़ाया
उज्जैन। उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास एलाउंस कालोनी गेट से दोपहर को स्ट्रीट डॉग एक नवजात बालिका को मुंह में दबाकर भाग रहा था। कॉलोनी के बाहर दुकानदारों ने देखा और बालिका को छुड़ाया। बालिका मृत अवस्था में थी। वहां से गुजर रहे दीपक पिता शिखर शर्मा निवासी तिरूपति पैराडाइज कॉलोनी ने मामले से चिमनगंज थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस एलाउंस कॉलोनी के गेट पहुंची और बालिका का शव अपनी कस्टडी में लिया।
पुलिस के अनुसार बालिका एक दिन की होना सामने आ रही है। जिसे पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। पता लगाया जा रहा है कि स्ट्रीट डॉग की ओर से आया था और कहां से नवजात को उठाया है। संभवत: नवजात को जन्म देने के बाद निर्दयी मां-बाप ने किसी स्थान पर फेंका है। उस दौरान नवजात मृत या जीवित अवस्था में थी, इसका पता जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि जांच में इस बात का पता भी लगाया जा रहा है कि नवजात के माता-पिता कौन है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क कर गर्भवती महिलाओं की जानकारी भी ली जाएगी।
साभार अमर उजाला