"चीनी कम मिठास भरपूर रन-वॉक" ने स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने का किया प्रयास, दौड़े हजारों इंदौरी

  • Share on :

इंदौर। विश्व मधुमेह दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित "चीनी कम मिठास भरपूर रन-वॉक" और जागरूकता शिविर ने इंदौरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया। इस आयोजन का नेतृत्व जाने-माने मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप जुल्का ने किया, जो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), लायंस क्लब और केयर सीएचएल अस्पताल के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
सुबह 6:45 बजे मंगल सिटी मॉल से शुरू हुई रन-वॉक का फ्लैग ऑफ भारतीय हॉकी टीम के कोच मीर रंजन नेगी, आईएमए के प्रेसिडेंट नरेंद्र पाटीदार और मेजर जनरल श्रीकांत नीमा ने किया। रैली में बीएसएफ जवान, एनसीसी कैडेट्स, डॉक्टर, और मधुमेह मरीजों ने भाग लिया। रैली मंगल सिटी मॉल से रेडिसन होटल, सत्य सांई चौराहा होते हुए वापस मंगल सिटी मॉल पर समाप्त हुई।
रैली के बाद, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित स्वास्थ्य शिविर में टाइप 1 डायबिटीज से ग्रस्त बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए चित्रकारी प्रस्तुत की। साथ ही, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मधुमेह से बचाव और नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की। केयर सीएचएल के मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप जुल्का ने बताया, मधुमेह एक गंभीर लेकिन नियंत्रित बीमारी है। स्वस्थ जीवनशैली, सही खानपान, और नियमित व्यायाम से इसे रोका जा सकता है। यह आयोजन न केवल मधुमेह रोगियों बल्कि आम जनता के लिए भी जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा प्रयास था। चीनी कम मिठास भरपूर रन-वॉक और स्वास्थ्य शिविर ने यह संदेश दिया कि मधुमेह के साथ भी जीवन स्वस्थ और सुखद हो सकता है, बशर्ते हम अपनी जीवनशैली में सुधार करें। इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार हम भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लेते हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper