युवती को स्कूटी से टक्कर मारने वाला आरोपी, पुलिस थाना हीरानगर  द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

  • Share on :

आरोपी युवती पर लिव इन में रहने का बना रहा था दबाव
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में अवैध हथियार, छेडछाड, बलात्कार, मारपीट, अवैध शराब के कई प्रक्ररण विभिन्न थानों पर है पंजीबद्ध 
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री राजेश व्यास एवं अति० पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रामस्नेही मिश्रा के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर श्रीमती रुबिना मिजवानी द्वारा दिए  निर्देशों के तारतम्य में हीरानगर पुलिस द्वारा युवती को गाड़ी से टक्कर मारने की घटना करने वाले आरोपी को अपराध पंजीबद्ध के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस थाना हीरानगर पर दिनांक 24/09/2025 को फरियादिया द्वारा सूचना दी गई कि हीरानगर क्षेत्र के एक बदमाश द्वारा उसके साथ रहने हेतु फरियादिया पर दबाव बनाया जा रहा है, जिस पर फरियादिया द्वारा उसके साथ रहने से मना करने पर बदमाश द्वारा चलते रास्ते पर स्कूटी से टक्कर मारकर घायल कर फरार हो गया है। उक्त सूचना पर थाना हीरानगर पर अपराध पंजीबद्ध कर तुरंत आरोपी की तलाश में टीम रवाना किया गया।
  पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए भानगढ के पास छिपा है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी राजेंद्र  चौरसिया नि. सुखलिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

     उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील पटेल, उनि अंजू बक्क्षी, प्रआर घनश्याम सिंह, प्रआर. शैलेंद्र मीणा, आर. अनिल, आर राघवेंद्र, आर विश्वरतन, की सराहनीय भूमिका रही ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper