नशे की हालत में चालक नो एंट्री में ले आया था ट्रक,  रोकने पर नहीं रुका तो, पुलिसकर्मी ने पीछा कर पकड़ा

  • Share on :

इंदौर यातायात पुलिस की सतर्कता ने, किसी बड़े हादसे की संभावना को टाला

ट्रक को जप्त कर की वैधानिक कार्यवाही

इंदौर - शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार समझाईश के साथ चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। 

       आज दिनाँक 25 सितंबर को दोपहर लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच यातायात आरक्षक विजय जटवाल को सूचना प्राप्त हुई कि क्रमांक GJ 15 AT 1524 का ट्रक बापट चौराहे से सयाजी होटल की ओर खतरनाक तरीके से आ रहा है।

आरक्षक विजय जटवाल ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया किंतु चालक द्वारा आदेश की अवहेलना कर वाहन आगे बढ़ा दिया गया। आरक्षक ने साहस और तत्परता से पीछा कर वाहन को रोककर थाना विजयनगर में खड़ा किया तथा तत्काल घटना से एसीपी यातायात जोन-2 श्री मनोज कुमार खत्री को अवगत कराया।
एसीपी श्री खत्री द्वारा मौके पर उपस्थित सूबेदार कासिम हुसैन रिजवी को वाहन चालक की जाँच एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सूबेदार द्वारा ब्रीथ एनालाइज़र से परीक्षण करने पर चालक शराब के नशे में होना पाया गया।

ट्रक चालक के विरुद्ध –
पुलिस अधिकारी के आदेशों की अवहेलना,
खतरनाक तरीके से भारी मालवाहन चलाना,
नो-एंट्री में प्रवेश करना,
शराब पीकर वाहन चलाना आदि धाराओं के तहत चालान कर ट्रक को जप्त किया गया। है और उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही के दौरान आरक्षक विजय जटवाल की सतर्कता और सूझबूझ की सराहना की गई है, जिन्होंने समय रहते भारी वाहन को नियंत्रित कर संभावित बड़ी दुर्घटना की आशंका को टाला, साथ ही कार्यवाही में सूबेदार कासिम हुसैन रिजवी की भी अहम भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper