प्रभारी मंत्री ने कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औचक निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
शिवपुरी। ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को देर रात के समय कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से की, इसके बाद प्रसवोत्तर वार्ड एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम कोलारस स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पहुंचकर जनरल वार्ड के मरीजों से स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत भी की। इसके बाद वे प्रसवोत्तर वार्ड में पहुंचे और प्रसूताओं और उनके परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मैं जिले का प्रभारी मंत्री तो हूं ही लेकिन आज में आपके समक्ष मध्य प्रदेश सरकार एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया का दूत बनकर आया हूं और आपसे जानना चाहता हूं कि स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था ठीक है।
दीपक परमार पत्रकार

