दिल्ली-एनसीआर में 400 के पार पहुंचा aqi, कई इलाकों में घना जहरीला स्मॉग छाया
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति...
भोपाल। शरदोत्सव के चंद्रमा ने साल की सबसे तेज चमक के साथ आकाश में रात भर रहकर चांदनी बिखेरी। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि चंद्रमा आज इस साल के लिये पृथ्वी के सबसे नजदीक आकर मात्र 3 लाख 57 हजार 3 सौ 64 किमी की दूरी पर था।
खगोलविज्ञान में सुपरमून कही जाने वाले इस घटना में नजदीकियों के कारण यह माइक्रोमून की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमक के साथ था। उदित होता चंद्रमा विशाल लाल गोले के रूप में था तो कुछ देर बाद यह चांदी की चमकने लगा। इसकी चमक माइनस 12. 76 मैग्नीटयूड थी। सारिका ने कहा कि अब अगले निकटतम सुपरमून के लिये 5 नवंबर 2025 का करना होगा इंतजार।
साभार अमर उजाला
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई