उपयंत्री ने सरपंच सचिव के साथ मिलकर किया लाखो रुपये का भ्रष्टाचार, सीईओ ने नहीं की कार्यवाही

  • Share on :

 बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत चदौरिया में पूर्व के बने दो डग पॉइंटो पर ही नवीन तालाब बना दिया

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी। जिले की बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चदौरिया में उपयंत्री रमेश कुशवाह ने सरपंच  व प्रभारी सचिव से मिलकर लाखो रुपये का भ्रष्टाचार किया है इस मामले की जानकारी कुछ दिन पहले बदरवास सीईओ अरविन्द्र शर्मा को दी गई थी सीईओ ने कार्यवाही का भी आश्वासन दिया था लेकिन इसके बाद में करीब 8 दिन निकल गए फिर भी इस मामले में शर्मा के द्धारा कोई कार्यवाही नही की गई है। यहां उपयंत्री ने सरपंच सचिव से सांठ गांठ कर पहले से बने डग पॉइंटो को लम्बा चौडा कर तालाब बना दिया है और उसके लाखो रुपये भी निकाल लिए गए है।
दरअसल बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चदौरिया में नवीन तालाब निर्माण कार्य के नाम पर लाखो रुपये का भ्रष्टाचार सामने आया है यहां पहले से बने हुए दो डग पॉइटो के स्थान पर अब नबीन तालाब निर्माण कार्य कराया गया है, नियमो को ताक पर रखकर उपयंत्री रमेश कुमार कुशवाह ने बिना मूल्यांकन के ही तालाब निर्माण के मस्टर बनाकर कार्यो का भुगतान भी करा दिया है जिसमें विभाग से लाखो रुपये की राशि का भुगतान हुआ है कोलारस बदरवास की ग्राम पंचायतो में पहले भी निर्माण कार्यो में अनियमित्तायों के चलते भ्रष्टाचार हो चुका है इसके बावजूद भी अधिकारी लगातर अभी भी ग्राम पंचायतो में होने वाले कार्यो में अनियमित्ताएं बरत रहे है। जानकारी के अनुसार बरवास जनपद पंचायत की चदौरिया ग्राम पंचायत के लोगो ने मंगलवार को एक जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत में बनाए गए डग पॉइटो को लम्बा चौड़ा कर नवीन तालाब निर्माण कार्य दर्शा दिया है जिसका बिना मूल्याकन के भुगतान कर दिया है इसके बाद जब मौके पर जाकर देखा तो पता चला एक पूर्व सरपंच के डग पॉइट व एक वतर्मान सरपंच के डग पॉइट को खुद ही वतर्मान सरपंच ने उपयंत्री की मिली भगत से जेसीबी की मदद से लम्बा चौडा कर तालाब बना दिया है।
बॉक्स
पूर्व सरपंच के डग पॉइंट को बनाया तालाब
ग्राम पंचायत चदौरिया में पूर्व सरपंच शिवनन्दन सिंह यादव ने वर्ष 2021-2022 में सेमपुरा के रास्ते पर डग पॉइट का निर्माण कराया था लेकिन अब वर्तमान सरपंच कृपान सिंह यादव व प्रभारी सचिव,रोजगार सहायक मोनू यादव ने उपयंत्री रमेश कुमार यादव से मिलकर उसी स्थान पर डग पॉइट को चौडा और लम्बा कर नवीन तालाब निर्माण कार्य करा दिया और कागजो में नबीन तालाब निर्माण कार्य दर्शाकर उपयंत्री रमेश कुमार कुशवाह ने मस्टर बनाकर विभाग से भुगतान भी करवा दिया है। बताया जा रहा है कि उपयंत्री की भी मिली भगत के चलते बिना जांच पड़ताल के व बिना मूल्यांकन के मस्टर बनाकर विभाग से भुगतान करवा दिया है।
बाक्स
कुछ माह पहले बने डग पाइंट पर भी बनाया तालाब
ग्राम पंचायत चदौरिया में ही वर्तमान सरपंच कृपाल सिंह यादव ने टोरिया के पास में वर्ष 2024 के अप्रैल-मार्च के माह में एक डग पॉइट का निर्माण कराया था लेकिन वर्तमान सरपंच और प्रभारी सचिव, रोजगार सहायक ने उस पर भी भ्रष्टाचार की लखीर खींछ दी,और उस डग पॉइट को लम्बा चौडा कर उसे भी नवीन तालाब का रूप दे दिया और उपयंत्री रमेश कुमार कुशवाह ने उसे भी कागजो में नवीन तालाब के रुप में दर्शा दिया और मस्टर डाल दिए बताया जा रहा है कि तालाब निर्माण कार्य के 24.89 लाख रुपए भी निकाल लिए है।

्रइनका कहना है
चदौरिया गांव में दो डग पॉइंटो का निर्माण हुआ था तालाब का भी निर्माण कार्य चल रहा है अब डग पॉइंटो पर तालाब कैसे बना दिए इसके संबध में आप उपयंत्री से बात कर ले वही मूल्यांकन कर मस्टर लगाते है।
मोनू यादव प्रभारी सचिव ग्राम चदौरिया

इनका कहना है
चदौरिया में डग पॉइंट बने है वह तो अलग बने है हमने तालाब बनाया है तो वह अलग बना है कैसे बना है आप सरपंच से बात करे।
रमेश कुमार कुशवाह उपयंत्री बदरवास

आपने कहा
अभी में एक शादी में आया हूँ मैने कार्यवाही के लिए बोला है मै सोमवार को आप से बात करता हूँ।
अरविन्द्र शर्मा सीईओ बदरवास

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper