तीसरी आंख की निगाह हर दुर्गा पंडाल पर और प्रतिमा पर सतत जारी है -प्रदीप राय

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
बागली। नवरात्रि पर्व के एक दिन पहले शांति समिति की बैठक के दौरान बागली पुलिस अनु विभागीय अधिकारी सृष्टि भार्गव बागली थाना प्रभारी प्रदीप राय द्वारा आगामी पर्व  शांति व्यवस्था से  मनाए जाने की अपील की गई  शांति समिति बैठक के दौरान नगर में आवारा पशु और बार-बार विद्युत कटौती परेशानी के साथ-साथ माता पाडांल और मंदिरों के आसपास गंदगी का मुद्दा उठाया गया जिसे संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है। नगर परिषद सी एम ओ प्रमोद बरुवा ने बताया कि उनकी सफाई मित्र टीम मंदिरों के आसपास विशेष रूप से कार्य कर रही है। विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारी निमेष कुमार ने आश्वासन दिया है की नवरात्रि पर्व के दौरान विद्युत कटौती नहीं के बराबर की जाएगी विशेष कर रात्रि में सतर्कता बरती जाएगी बागली थाना प्रभारी प्रदीप राय ने बताया कि उनके पास सभी दुर्गा पंडाल और माता मंदिरों की सूची और जानकारी उपलब्ध है। इन सभी स्थानों पर तीसरी आंख सी सी टी वी कैमरे के रूप में अपना काम कर रही है। फिर भी नागरिकों से निवेदन है ।कि वह अपने घरों पर लगे कैमरे का फोकस मुख्य मार्ग और मंदिरों की तरफ करें। आने वाले सभी त्योहार शांति से निपट जाए यही सब की कामना है। मंगलवार को बागली थाना परिसर में पी सी डब्ल्यू जे के नवागत डिजिटल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष सुनील योगी प्रदेश महामंत्री डी एल चौहान प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंग लोधी जनसंपर्क कार्यालय को प्रेषित संगठन की सूचना का पत्र लेकर पहुंचे उस वक्त थाना प्रभारी प्रदीप राय ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि बागली अमन और शांति का शहर है ।लेकिन फिर भी हम सभी को निगाह रखना जरूरी है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper