प्रदेश के इन 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना
भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 सितंबर से प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। अगले कुछ दिनों में राज्य के 8 जिलों में तेज बारिश और अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र पूरी तरह सक्रिय हो चुका है, जिसका असर खासकर दक्षिणी और पूर्वी मध्य प्रदेश पर पड़ेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से मानसूनी गतिविधियों में तेजी आएगी, जिससे एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। यह सिस्टम राजस्थान से होते हुए दक्षिण पूर्व दिशा और पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, खंडवा, डिंडौरी, देवास, बालाघाट, खरगोन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और पांढुर्णा में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में 25 सितंबर तक मौसम और बिगड़ सकता है। खंडवा में हल्की बारिश की संभावना 23 सितंबर से है, जबकि 25 सितंबर से तेज बारिश हो सकती है। यहां अब तक 838.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत 808 मिमी से अधिक है। पिछले साल इस समय तक 851.8 मिमी बारिश हुई थी।
जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इन जिलों में आने वाले दिनों में बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में भी हल्की गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि नीमच, ग्वालियर, मंदसौर, भिंड, रतलाम, मुरैना, उज्जैन, श्योपुर, आगर-मालवा, दतिया, कटनी, शिवपुरी, मऊगंज, गुना, रीवा, अशोकनगर, सतना, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़ और छतरपुर में तेज धूप खिली रहेगी। इन जिलों में फिलहाल बारिश की संभावना कम है, लेकिन कुछ जगहों पर उमस बढ़ने की आशंका है।
खंडवा और आसपास के क्षेत्रों में बीते दो दिनों से उमस भरा मौसम बना हुआ है। यहां अधिकतम तापमान 33.5°C और न्यूनतम तापमान 23°C दर्ज किया गया है। उमस के कारण लोग असहज महसूस कर रहे हैं, लेकिन 23 सितंबर के बाद होने वाली बारिश से इस स्थिति में राहत मिलने की संभावना है।
साभार अमर उजाला