वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय जादवसिंह धनावत की पांचवीं पुण्यतिथि पर ग्राम भिचौली में हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
महू-इंदौर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय जादवसिंह धनावत की पांचवीं पुण्यतिथि पर ग्राम भिचौली में हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की योगेश यादव ने संबोधन में कहा धनावत जी एक ऐसे पुण्य व्यक्तित्व के धनी थे जो सभी को जोड़कर चलते थे। विपिन वानखेड़े ने कहा जादूसिंह धनावत ने कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए अपना तन मन धन समर्पित किया और कैलाश दत्त पांडे ने कहा मैंने उनके चेहरे पर हमेशा खुशी देखी कितना भी गुस्से मैं हो सामने वाला व्यक्ति उनकी हंसी देखकर उनका गुस्सा शांत हो जाता था।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव, पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश दत्त पांडे, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सैनी, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीतू ठाकुर, शक्तिसिंह गोयल, विजेंद्रसिंह चौहान, दिनेश सल्वाडिया,गजेंद्रसिंह राठौर, मीणा समाज प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण मीणा, विजय नौलखा, पवन फौजी,बैकुंठ पटेल, नारायण पटेल, मंसूर पटेल, मांगीलाल जमीदार,भागीरथ लोदवाल, रमेश पटेल, कमल पटेल, महेंद्र यादव, गोविंद टेलर, महेश निनामा, आसाराम बारूड, सरपंच कमल चौधरी, रमेश यादव, जितेंद्र चौधरी, रंजीत गौहर, दिनेश ठाकुर,किशोर बिवाल, नरेश जोशी, मुन्नालाल वर्मा, एडवोकेट दिनेश पंचोली,राजू ठाकुर, ओम पटेल, सद्दाम पटेल, मुस्तकीम कुरैशी, दिलीप मुकाती ,मनमोहन गुनावत, साकिर खान, संतोष मीणा, महेश पूनिया,सुनीलभंडारी,सुनील मीणा, रमेश धनावत, कोमलसिंह मीणा, भारत मीणा, मुन्ना मीणा, लोकेंद्र सोलंकी, महेश मीणा, रमेश मीणा माधवसिंह धनावत, उमराव सिंह,करण सिंह, घनश्याम यादव, दौलतसिंह मीणा, दिलीप कामदार, महेश कामदार, महेश वर्मा, विनोद पटेल, देवेंद्र अग्रवाल, विलीन पाटीदार, दिनेश कलोसिया, यदुनंदन पाटीदार, बादशाह खान,अशोक त्रिवेदी, संतोष त्रिवेदी, नरेंद्र मीणा, अशोक मीणा, प्रशांत मीणा, मुकेश जिराती, धर्मपाल जिराती, नारायण मीणा, सत्यनारायण चौधरी, मोतीराम चौधरी, सुनील चौधरी, दिनेश चौधरी, कैलाश चौधरी, सरदार गोठवाल, कन्हैयालाल पटेल, छोटेलाल परमार,राजेश मीणा, प्रहलाद मीणा, महेश मीणा, केदार मीणा, जगदीश मीणा, राहुल मीणा, मनोहर टाटू, भोलाराम यादव, सत्यनारायण चिचाणी, मनीष शर्मा, आनंद गुरु, यादवसिंह चौहान, महेंद्रसिंह गोस्वामी, धर्मेंद्र बिरथरे, पुरुषोत्तम चिचाणी, विष्णु पाटीदार, राजू सेठ, रवि पटेल,जगमोहन सोन, अशोक कौशल,चेतन चांदा, मुजीब मेहर,निहालसिंह मीणा, विशाल मीणा सरदारसिंह मीणा, आकाश मीणा, विशाल मीणा,राकेश मीणा, लोकेश धनावत,हरिसिंह भूरिया, कमलेश, अजय, रामकिशन बम, विष्णु दायमा, शैलेश जाट, रामप्रसाद बारूड, दिनेश काटारे, दिनेश गावड, इत्यादि हजारों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय धनावत और मनमोहन गुनावत ने किया और आभार जुगनू जादवसिंह धनावत ने माना।

