सागर जिले के करोंदा गांव में नाले में नहाते समय पानी में डूबी तीन बच्चियां, दो को बचाया, एक की मौत

  • Share on :

सागर। सागर जिले के भानगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करोंदा गांव में महालक्ष्मी के पर्व पर अपने परिजनों के साथ नहाने गईं तीन बच्चियां गहरे पानी में चली गईं, जिनमें एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक करोंदा गांव की महिलाएं अपने बच्चों के साथ महालक्ष्मी के पर्व पर गांव के पास ही निकले एक नाले में नहाने के लिए गई हुई थीं। महिलाओं के नहाने के बाद वे वापस अपने घर पर आ गईं, लेकिन बच्चियां नाले में नहाती रहीं। नहाने के दौरान दीक्षा पिता राजन आदिवासी (12), रश्मि पिता राजन आदिवासी (14) व मौसम पिता नरवर आदिवासी (14) वहां अन्य बच्चों के साथ नहाते समय गहरे पानी में चली गईं। जिनके चिल्लाने पर वहीं पास में मौजूद गांव के एक व्यक्ति ने पानी में कूदकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दीक्षा की जान जा चुकी थीं। वहीं, रश्मि व मौसम की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर दोनों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही भानगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल बच्चियों के बयान लिए। मृतका गांव के सरकारी स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ती थी।
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper