महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन ठगी, कमरा बुक कराने के लिए 6000, बुकिंग नहीं की
उज्जैन। महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ धर्मशाला में कमरा बुक कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। महिलाओं ने ठग को 6 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन ठगी का खुलासा तब हुआ जब वे धर्मशाला पहुंचीं और वहां उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं मिली। इसके चलते तीनों महिला श्रद्धालुओं को 8 नवंबर को स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ी। फिलहाल मंदिर समिति जांच के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की बात कह रही है। इस ठगी को पंडित सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला के नाम से बनाई गई फर्जी वेबसाइट के जरिए अंजाम दिया गया है।
ठगी की शिकार दर्शनार्थियों के परिजन पप्पू झोमरे ने महाकाल मंदिर समिति को बताया कि उन्हें महाकाल मंदिर की पंडित सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला के बारे में जानकारी मिली थी। गूगल पर धर्मशाला का नंबर सर्च करने पर 8349780582 मिला। इसके बाद तीन महिला श्रद्धालुओं के लिए 5 नवंबर को बुकिंग करते हुए 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। बताया जाता है कि दो बार 1500 रुपये जमा करने के बाद कॉलर ने दोबारा कहा कि आपने गलत पेमेंट किया है, आपके डाले हुए 3000 रुपये रिटर्न किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कॉलर ने दो दिन के लिए एक साथ 3000 रुपये और डालने के लिए कहा, ताकि कमरा बुक हो सके। पप्पू ने 3000 रुपये और जमा कर दिए। इस तरह बदमाश ने फर्जी तरीके से अपना नंबर पंडित सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला के नाम पर डालकर कुल 6 हजार रुपये ले लिए। तीनों महिला श्रद्धालु हरसिद्धि मंदिर के पास स्थित धर्मशाला पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से कोई रूम बुक नहीं है। इसके बाद उन्हें 8 नवंबर की रात रेलवे स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ी।
साभार अमर उजाला