आज k y म्यूजिक ग्रुप के द्वारा हिंदी साहित्य भवन कार्यक्रम आयोजित किया गया
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर में आयोजित उत्कृष्ट संगीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए एक तू ही जयगुरूदेव सदगुरु स्वामी श्री अरुणानंद जी महाराज साहेब,पूर्व राज्य मंत्री दिलीप कुमार,ज्योतिषाचार्य अग्रवाल जी ओर मां साध्वी श्री अनंता देवी एक तू ही गुरुद्वार जयगुरूदेव विश्व प्राकृतिक आध्यात्मिक ध्यान मंदिर की सचिव कार्यक्रम में एक तू ही जयगुरूदेव महाराज ने संचालिका आयोजक कविता यादव सिंगर का एक तू ही अवॉर्ड सम्मान पत्र,चंदन की माला शॉल,ओर एक तू ही पेन कलम देकर सभी मुख्य अतिथियो ने सम्मान कर आशीर्वाद दिया और जयगुरूदेव ने कहा संगीत एक आत्मा ओर मस्तिष्क को सुकून शांति देती हैं इसे आयोजन होने से जो पुराने कलाकार हैं उन का हौसले बढ़ता है। और एक तू ही जयगुरूदेव ने अपने भी सुमधुर गीत गाकर संगीत कलाकारों का होंसला बढ़ाया,कहा इसे आयोजन होने से कलाकारों को एक मंच मिलता रहता हैं। अंत में सभी अतिथियों की ओर से अनंता देवी ने आभार प्रकट किया।

