महिदपुर में दर्दनाक हादसा, 11 हजार वाल्टेज लाइन के झूलते तार ट्रक से से टकराए, 1 की मौत, दो गंभीर

  • Share on :

उज्जैन। उज्जैन जिले के महिदपुर के बनीखेड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बंजारा परिवार सोयाबीन का भूसा लेने ट्रक से जा रहा था, तभी रास्ते में झूलती 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन के तार ट्रक से टकरा गए और करंट फैल गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
महिदपुर के ग्राम बलाइखेड़ा में रहने वाले बंजारा परिवार के तीन सदस्य बबलू पिता कैलाश बंजारा (28), विनोद पिता कालूराम बंजारा (19) और मंजूबाई पति दिनेश बंजारा (34) अपने ट्रक (क्रमांक एमपी 13 झेड डी 9771) से सोयाबीन का भूसा भरने के लिए महूखेड़ी जा रहे थे। ट्रक को बबलू चला रहा था, जबकि विनोद और मंजूबाई ट्रक के पिछले हिस्से में बैठे थे। जब वे ग्राम बनीखेड़ा से गुजर रहे थे, तभी ट्रक के पिछले हिस्से में झूलते 11 हजार वोल्टेज की बिजली लाइन के तार टकरा गए, जिसमें करंट दौड़ रहा था। इसके चलते बड़ा हादसा हो गया। ट्रक में पीछे बैठा विनोद बंजारा करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंजूबाई और ट्रक चालक बबलू भी बुरी तरह झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। महिदपुर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर भी तुरंत मौके पर पहुंचे। हाई वोल्टेज लाइन के तार ट्रक से छू रहे थे, जिन्हें लकड़ी की मदद से हटाया गया। इसके बाद ट्रक में सवार तीनों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया, जबकि मंजूबाई और बबलू बंजारा की हालत गंभीर होने पर उन्हें उज्जैन के शासकीय अस्पताल रेफर किया गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि तारों से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत और दो की हालत गंभीर होने की सूचना बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन 2 घंटे तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। तारों में लगातार करंट दौड़ रहा था। थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने लकड़ी की मदद से तार हटाए और ट्रक को स्टार्ट कर वहां से निकालकर थाने ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि कई ग्रामीण मार्गों पर हाईटेंशन लाइन के तार झूल रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग रखरखाव नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने हादसे का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बताया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper