रतलाम में दुखद घटना : पानी की टंकी में डूबने से जुड़वां भाई-बहन की मौत
रतलाम। मध्य प्रदेश में रतलाम में बुधवार को हुई एक दुखद घटना में 4 माह के जुड़वां भाई-बहन की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही बच्चों को दफना दिया। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घरवालों ने जिन परिस्थितियों में घटना का होना बताया है, उस पर पुलिस को शक है और पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच करेगी।
यह घटना शहर के माणकचौक थाना इलाके में स्थित मदीना कॉलोनी क्षेत्र की है। जहां रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को इस बारे में खबर की। मकान मालिक ने बताया कि मेरे मकान की ऊपरी मंजिल पर मेरे समाज का आमिर कुरैशी अपनी पत्नी पम्मी के साथ किराये पर रहता है। उनके दो जुडवां बच्चे भी थे।
बुधवार को मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि हमारी किरायेदार पम्मी अपने बच्चों हसन व फातिमा के साथ जब घर के अन्दर थी, तभी अचानक उसकी जोर-जोर से रोने की आवाज आई, वह कह रही थी मेरे बच्चे हसन एवं फातिमा दोनों पानी की टंकी में गिर गए।
इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे उसका पति आमिर अपने दोस्त बिलाल के साथ आया और उन्होंने बच्चों को पानी की टंकी में से निकालकर देखा, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। फिर वे दोनों बच्चों को लेकर अपने पिता के घर कुरैशी मण्डी शैरानीपुरा रतलाम चले गए। जहां उन्होंने दोनों बच्चों को शैरानीपुरा कब्रिस्तान में दफना दिया।
इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने मृत बच्चों के पिता को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बीते 2 साल से इस मकान में किराए से रह रहा है। इसी दौरान चार महीने पहले उनके घर जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया था। जिनमें से एक लड़की और एक लड़का था।
आमिर ने आगे कहा, दिन में जब उसकी पत्नी बच्चों को लेकर पानी की टंकी के पास खड़ी थी, तभी बच्चे उस प्लास्टिक की टंकी में गिर गए और पत्नी भी वहीं बेहोश होकर गिर गई। होश में आने के बाद पत्नी ने अपने पति को पूरा घटनाक्रम बताया और उसके बाद जब पति घर पहुंचा तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
मामले को लेकर रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि, पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि 4 माह के दो बच्चों की ड्रम में डूबने से मौत हो गई है, सूचना पर हमने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान