श्रीधाम एक्सप्रेस में सफर कर रहे दंपति का ट्रॉली बैग चोरी

  • Share on :

भोपाल। राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है। श्रीधाम एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दंपति का ट्राली बैग चोरी हो गया। बैग में मोबाइल फोन और जेवरात समेत करीब 3 लाख रुपये का सामान रखा था। जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार बैतूल निवासी नारायण सिरोरिया श्रीधाम एक्सप्रेस में पत्नी रोशनी के साथ इटारसी से ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे। उन्होंने अपना ट्राली बैग पत्नी की सीट नंबर 70 के नीचे रखा था। भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने पर देखा तो उनका बैग चोरी हो चुका था। विदिशा में ट्रेन से उतरने के बाद वह भोपाल लौटे और जीआरपी जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 
चोरी गए बैग में एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, एक सोने का नेकलेस वजनी 20 ग्राम, एक सोने का मंगलसूत्र वजनी करीबन 10 ग्राम, एक जोड़ी सोने के कान की झुमकी वजनी 13 ग्राम, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल वजनी करीबन 500 ग्राम, एक जोड़ी चांदी की पायल बच्ची की, नगदी 6000 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, इस्तेमाल वाले  कपड़े, दो चार्जर, कास्मेटिक का सामान समेत कुल करीब 3 लाख का माल रखा हुआ था।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper