आमने सामने भिड़ी दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, ढाई साल के मासूम की मौत, माता-पिता गंभीर
उज्जैन। उज्जैन में शुक्रवार रात आगररोड पर हुई दुर्घटना में ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। माता-पिता गंभीर घायल हुए हैं। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार राघवी थाना क्षेत्र के घौंसला में रहने वाला जितेन्द्र परमार पत्नी विष्णुबाई और ढाई वर्षीय पुत्र विरेन्द्र को लेने ग्राम रावणखेड़ी ससुराल गए थे। तीनों रात को बाइक से घौंसला लौट रहे थे। घर से कुछ दूरी पर पुलिया से गुजरते समय उनकी भिड़ंत सामने से आ रही बाइक से हो गई। तीनों गंभीर घायल हो गये। सामने बाइक पर सवार युवक को मामूली चोंट लगी थी, जो मौके से भाग निकला। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। परिजन जानकारी मिलने पहुंचे थे। जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद मासूम विरेन्द्र की मौत हो गई। सुबह सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। माता-पिता का उपचार चल रहा है।
साभार अमर उजाला