दो महिला पार्षद सड़क के गड्ढे में जाकर बैठी, कहा- जब तक इस सड़क के निर्माण पर फैसला नहीं होता, तब तक वे धरने पर ही बैठीं रहेंगी
इंदौर। इंदौर की दो महिला पार्षद सोमवार को गड्ढे में जाकर बैठ गई और कहा कि जब तक इस सड़क के निर्माण पर फैसला नहीं होता, तब तक वे धरने पर ही बैठीं रहेंगी। नेहरु नगर से पलासिया को जोड़ने वाली इस सड़क के 300 मीटर हिस्से में 200 से ज्यादा गड्ढे है। पिछले दिनों इस गड्ढे के कारण एक युवक के पैर की हड्डी तक टूट चुकी है।
महिला कांग्रेस पार्षद सोनाली मिमरोट और शेफू वर्मा सुबह कार्यकर्ता व रहवासियों के साथ मुख्य मार्ग पर आई और कीचड़ व गड्ढे से भरी सड़क पर आलथी-पालथी मारकर बैठ गई।
उनका कहना था कि साल भर से इस सड़क के निर्माण के बारे में सुन रहे है, लेकिन इसे बनाया नहीं जा रहा। भाजपा की निगम परिषद भेदभाव करती है। जिन वार्डों से कांग्रेस जीती है वहां काम नहीं किए जा रहे है। नेहरु नगर सड़क से रोज हजारों वाहन गुजरते है। यह सड़क बीआरटीएस के ट्रैफिक का दबाव कम करती है। हुकमचंद घंटाघट चौराहा से पाटनीपुरा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक नेहरु नगर इस मार्ग से होकर गुजरता है।
साभार अमर उजाला