सम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षात समारोह वर्ष 2025 में उज्जवल खरे को ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गोल्ड मिडिल से किया गया सम्मानित
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
भोपाल। सम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षात समारोह वर्ष 2025 में उज्जवल खरे द्वारा मास्टर का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सिटी में टॉप किया इसके उपलक्ष्य में दीक्षांत समारोह मे केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा गोल्ड मेडल की उपाधि डिग्री के साथ सम्मानित किया गया इस आयोजन में कई मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहां की बिजनेस के मामले में हमारे देश को एक होनहार ऊर्जावान उज्जवल खरे जो देश में बिजनेस मेन का मान बढ़ाएंगे और मैं यही कामना करता हूं कि हमारे देश के होनहार बेटा बेटी इसी तरह पूरे देश का ओर अपने माता पिता का नाम उज्जवल करेंगे वही उज्वल खरे द्वारा बताया की मेने जो ये विजय प्रप्त की उसका श्रय मे अपने माता पिता को जिन्होंने मेरा हर वक्त हर तरह से सहयोग किया एवं सम ग्लोबल यूनिवर्सिटी का मे बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हु की आज मुझे ये गोल्ड मिडिल प्रप्त हुआ

