मौत बनकर नलों से टपका पानी: इंदौर में दूषित पेयजल से मचा हड़कंप, 8 की मौत का दावा
खबर की हेडलाइन बनाएइंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कथित तौर पर...
भारत सहित 158 देशों ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में तत्काल रूप से सीजफायर के प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया है। इस प्रस्ताव में गाजा में तत्काल, बिना शर्त और स्थायी युद्ध विराम की मांग की गई है। साथ ही सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई पर भी जोर दिया गया है। यह प्रस्ताव इंडोनेशिया की ओर से लाया गया था जहां 193 सदस्यों वाली महासभा में 158 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। वहीं इजरायल और अमेरिका सहित नौ देशों ने इसके खिलाफ मतदान किया। यूक्रेन और दूसरे 12 देशों ने मतदान प्रक्रिया से दूरी बनाए रखी। इस बीच गाजा पर ताजा इजरायली हमलों में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई