सनातनी हिन्दू किन्नर समाज में क्या कलेक्टर पर प्रदर्शन ज्ञापन

  • Share on :

मुस्लिम किन्नरों पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप
इंदौर सनातनी हिंदू किन्नर समाज ने आज कलेक्टर ऑफिस पर धर्म गुरु सपना गुरु के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि पायल हाजी उर्फ नईम अंसारी मालेगाव से फर्जी किन्नर ओ लाकर यहां पर हिंदू किन्नर ओ पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है और कहता है तुम मुसलमान बन जाओ। धर्म गुरु सपना गुरु का कहना है कि हमें नईम अंसारी से जान काखतरा है किसी को लेकर आज किन्नर समाज ने इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह से भेंट कर अपनी पीड़ा बताई। कलेक्टर साहब ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper