जब ब‍किनी सीन करने पर ट्रोल हुईं थीं नयनतारा

  • Share on :

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों में कई बार ट्रोलर्स का सामना किया है. इसी दौरान वो कई बार अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में भी रही हैं. लोगों ने नयनतारा को उनकी एक्टिंग और बढ़े हुए वजन के कारण भी ट्रोल किया है. 
इन सारी बातों पर, मुश्किल वक्त पर नयनतारा ने अपनी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यू सीरीज 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में बताया है. ये सीरीज काफी चर्चामें हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में वो अपनी निजी जीवन और फिल्मी करियर से जुड़े कई किस्सों और कहानियों को खुलकर सभी के सामने रख रही हैं. इन सभी किस्सों-कहानियों के बीच नयनतारा ने अपने फिल्मी करियर के सबसे मुश्किल पल के बारे में भी बताया. 
नयनतारा ने बताया कि सबसे मुश्किल वक्त फिल्म 'गजनी' के दौरान देखा था. साल 2005 में आई तमिल फिल्म 'गजनी' में उन्होंने काम किया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. उनके खिलाफ की गईं 'घटिया मोटापे वाली टिप्पणियों' ने उन्हें काफी निराश कर दिया था. 
इन कमेंट को पढ़कर बहुत बुरा लगता था.लोग कहते थे कि ये क्यों एक्टिंग कर रही है? ये क्यों है फिल्म में? ये कितनी मोटी है. आप ये सब नहीं कह सकते. आप एक्टर के काम के बारे में बात कर सकते हैं, शायद ये ठीक नहीं है. लेकिन मैं तो वही कर रही थी जो मुझे डायरेक्टर ने करने को कहा था. और मैं वही पहन भी रही थी जो उन्होंने पहनने को बोला था. मैं फिल्मों में नई आई थी तो मेरे पास किसी को कहने के लिए कुछ था ही नहीं.' 
साभार आज तक

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper