'हीरामंडी' में शरमिन सहगल को क्यों दिया काम?

  • Share on :

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'हीरामंडी' जबसे रिलीज हुई है, हर ओर इसी की चर्चा हो रही है. संजय लीला भंसाली ने इसमें तवायफों की जिंदगी बयां की है. सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, शरमिन सहगल, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, जेसन शाह, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फरदीन खान ने अहम किरदार अदा किए हैं.
पर पिछले 20 दिनों से शरमिन, यूजर्स के निशाने पर आई हुई हैं. वो इसलिए, क्योंकि उन्होंने 'आलमजेब' का किरदार जिस तरह से अदा किया है, वो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है. सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स और वीडियोज उनके बनाए जा रहे हैं. 
हाल ही में संजय लीला भंसाली अपनी भांजी के सपोर्ट में उतरे. वेब सीरीज जब रिलीज नहीं हुई थी तो शरमिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने मामा जी को बतौर रिश्तेदार नहीं, बल्कि एक डायरेक्टर के रूप में देखती हैं. उनपर परिवार की ओर से प्रेशर इस बात का है कि अगर उन्होंने एक्टिंग में अपना दमखम नहीं दिखाया तो सारी बात उनपर आएगी. अब इंडिया टुडे संग बातचीत में संजय ने आलमजेब के रोल में शर्मिन को कास्ट करने के प्रोसेस के बारे में खुलकर बताया. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper