महिला पुजारी द्वारा शिव और राम भक्तों से अभद्र व्यवहार
मंदिर में किसी भी महिला पुरुष को पूजा नहीं करने देती
इंदौर खातीवाला टैंक स्थित जैन मंदिर के पीछे राम मंदिर में महिला पुजारी जिसका नाम पूजा है जो कथित रूप से पुजारी बनकर स्थानीय लोगों को श्री राम भक्तों को शिव भक्तों को पूजा पाठ नहीं करने देती अगर वह पूजा करने आते हैं तो गाली गलौज करती है कार्तिक महिला पुजारी पूजा के पिता जो इस मंदिर में पूजा पाठ करते थे उनकी 25 वर्ष पहले निधन हो गया उसके बाद यह महिला जो दिल्ली के रहने वाली है यहां आकर मंदिर पर अवैध कब्जा कर लिया वह मंदिर के चारों तरफ कमरा बना लिए अब स्थानीय लोग इस कातिक महिला पुजारी की शिकायत इंदौर कलेक्टर को मंगलवार जनसुनवाई में करेंगे और अवैध कब्जा हटाने की मांग करेंगे जिससे रहवासी मंदिर का रंग रोगन और उसे सुंदर बनाकर पूजा पाठ कर सकें।