महाकालेश्वर मंदिर में आज से भस्म आरती में रिस्ट बैंड की व्यवस्था शुरू

  • Share on :

उज्जैन। उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा और समाजसेवी अभय यादव ने शुक्रवार को भस्मारती की व्यवस्थाओं और भस्मारती प्रवेश की नई प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन परंपरानुसार होने वाली भस्मारती में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने प्रवेश व्यवस्था में बदलाव किया है। अब भस्मारती में शामिल होने वाले भक्तों को आरएफआईडी रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा, जिससे केवल योग्य व्यक्ति ही भस्मारती में प्रवेश कर सकें।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि आज से भक्तों को आरएफआईडी रिस्ट बैंड के जरिए भस्मारती में प्रवेश देने की नई प्रक्रिया शुरू की गई है। जनरल श्रेणी के भक्तों को श्री महाकाल महालोक स्थित मानसरोवर भवन से और प्रोटोकॉल धारकों को अवंतिका द्वार (द्वार क्रमांक 01) से प्रवेश दिया जाएगा। भक्तों को अपना मोबाइल नंबर बताना होगा, जिसके बाद रिस्ट बैंड पर क्यूआर कोड प्रिंट करके तत्काल प्रदान किया जाएगा। इस व्यवस्था से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोका जा सकेगा।
भस्मारती और मंदिर की सभी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति हमेशा प्रयासरत रहती है। दर्शन संबंधी अन्य जानकारी और शिकायतों के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर जाएं या टोल-फ्री नंबर 18002331008 पर संपर्क कर सकते हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper