उम्मीद है कि शक्तिमान भी सक्सेसफुल रहेगी - मुकेश खन्ना

  • Share on :

नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित और साल 2898 एडी में स्थापित इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन लीड रोल में हैं। मुकेश खन्ना ने इस फिल्म को देखा है और उन्होंने इस फिल्म से अपनी फिल्म शक्तिमान को कम्पेयर किया है जिसको लेकर वह कई बार बात कर चुके हैं। मुकेश का हालांकि मानना है कि वह इस फिल्म के ग्रैंड स्केन को देखकर डरे हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि शक्तिमान भी सक्सेसफुल रहेगी।
शक्तिमान को लेकर क्या उम्मीदें हैं इस पर मुकेश ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे थोड़ा डर लगा जब मैंने प्रोजेक्ट का स्केल देखा। मैं उनमें से नहीं हूं जो कॉन्फिडेंटली कह दे कि मैं यह भी कर सकता हूं। मैं सोचता हूं कि क्या मैं इस मैग्नीट्यूड का कुछ हैंडल कर सकता हूं। ऐसे प्रोजेक्ट्स में बहुत मेहनत और डेडिकेटेड टीम चाहिए होती है। अवतार और बाहुबली जैसी फिल्म के पीछे कई हजार लोगों की मेहनत होती है। हर चीज का बेहद ध्यान रखा जाता है स्टोरीबोर्डिंग से लेकर स्कोरिंग तक।'
उन्होंने आगे कहा, 'काश मैं इस लेवल का डेडिकेशन और रिसोर्स शक्तिमान में भी ला सकूं। मैं और सोनी जो बनाएंगे वो भी देखा जाएगा। हालांकि मैं शक्तिमान हूं। मैंने इस किरदार को 40 साल तक रखा है। मेरी इन्वॉल्वमेंट के बिना वो कैसे इसे बना सकते हैं। मैंने शक्तिमान को डिस्को ड्रामा में ट्रांसफॉर्म किया है। मैं इसे अलग कैसे अप्रोच कर सकता हूं।'
वहीं अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर मुकेश ने लिखा, 'क्या शक्तिमान कल्कि से बेहतर होगी? हो सकता है और होगा ही। उनके पास साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है उनके पीछे। हमारे पास सोनी इंटरनेशनल है। कल्कि कल की स्टोरी है। शक्तिमान आज और हमेशा की स्टोरी है। प्रेजेंट, फ्यूचर से ज्यादा पावरफुल होता है क्योंकि वो हमारे हाथ में होता है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper